लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत राजेन्द्र गिरी मेमोरियल एकेडमी में पुलिस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा, बबिता पटवा, महिला कांस्टेबल अंजली व कंचन त्रिपाठी ने ऑपरेशन रक्षा के तहत बालिकाओं को छेड़छाड़, साइबर अपराध, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया फ्रॉड, मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव तथा मोबाइल गेम्स के खतरों से सचेत किया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1076 आदि की जानकारी देते हुए बताया गया कि संकट की घड़ी में इनका कैसे उपयोग किया जाए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर मोहित पुरी, प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा व उपप्रधानाचार्य शाफिया खान सहित कॉलेज स्...