बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं, संवाददाता। नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 31 दिसंबर की रात होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर कड़ी निगरानी व चेकिंग होगी। ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती रहेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। 31 दिसंबर की रात शहर के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय रहेगी और प्रमुख चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन जांच की जाएगी। बड़े आयोजनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, जिससे लोग बिना किसी भय के नववर्ष का स्वागत कर सकें। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों पर पर्याप्त ...