अमरोहा, फरवरी 11 -- आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार शाम पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधीनस्थों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। सोमवार शाम अचानक शहर पहुंचे एसपी ने मोहल्ला कोट, मछरट्टा, बेगम सराय, आजाद रोड, सर्राफा बाजार व अन्य प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। अधीनस्थों को त्योहारों पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी बरतते हुए प्रभावी ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। दुकानदारों और व्यापारियों से संवाद कर शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लापरवाही न बरतते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सिटी अरुण कुमा...