रामगढ़, नवम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। लुकैयाटांड़ में आयोजित शहादत दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। मुख्य समारोह स्थल डी एरिया पर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया था। सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी व मेडिकल टीम की तैनात की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से बरलंगा से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की कमान उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व डीएसपी प्रमेश्वर कुमार ने खुद संभाल रखी थी। हेलीपैड, पार्किंग स्थल, अतिथियों व आम लोगों के बैठने की जगह में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इस बार समारोह काफी व्यवस्थित ढंग से संपन्न होने की चर्चा है। - 35 मिनट देर हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री...