बक्सर, जून 29 -- 25 दण्डाधिकारी और 25 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनिुक्ति की गई है मतगणना परिसर में प्रवेश करने से पहले सघन तलाशी की जायेगी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बाजार समिति में नगरपालिका उप निर्वाचन के मद्देनजर मतगणना कार्य को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए रविवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता व एसडीपीओ धीरज कुमार की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया। दरअसल, आज सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इसको लेकर 25 दण्डाधिकारी और 25 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनिुक्ति की गई है। ऐसे में सभी को सुबह 06 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और विधि-व्यवस्था बनाये रख...