पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच आज मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करेंगे। जिले के सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी 1190 मतदान केंद्र भवनों पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों एवं बिहार विशेष सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। मतदान केन्द्र के इर्द-गिर्द शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा है कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैयार हैं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए समूचे जिले को विभिन्न क्षेत्रों में बांट कर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिले को कुल 290 सेक्टर, 40 जोन एवं स...