गिरडीह, जुलाई 20 -- गिरिडीह। जिला सदर अस्पताल और इसकी कनेक्टेड इकाई चैताडीह मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा, सिक्योरिटी गार्डों के घेरे में रहेगा। दोनों अस्पतालों में तैनात गार्ड को रिप्लेस कर इनकी जगह नए गार्डों को रखने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन को ऐसा संदेह और जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा में तैनात गार्ड का बिचौलिए और कथित सहिया के साथ मजबूत गठजोड़ बन गया है। जिला सदर और चैताडीह अस्पताल से प्राइवेट अस्पतालों को आसानी से मिल रहे मरीज, खासकर गर्भवती महिला में कहीं न कहीं इनका गठजोड़ भी अच्छे से काम कर रहा है। अब प्रशासन इनके गठजोड़ पर प्रहार करने की योजना बना चुकी है। प्राइवेट अस्पताल देता है प्रति मरीज 10 हजार: दोनों अस्पतालों पर सुरक्षा गार्ड के अलावा कैमरे से भी निगरानी हो रही है। इसके बावजूद कथित सहिया और ...