कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार देर शाम तक जिले के सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित बज्रगृह में जमा की गईं। वज्रगृह परिसर में सीसीटीवी निगरानी के साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। ईवीएम की सुरक्षित रखवाली के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य में बीएमपी और अंदर केंद्रीय बल तैनात हैं। प्रवेश द्वार पर विशेष पास धारकों को ही अनुमति दी जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें अलग-अलग सेक्टर में रखी गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं एसपी ने रात में बज्रगृह का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधि...