अररिया, नवम्बर 11 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। तेज धूप और उमस भरे मौसम के बावजूद मंगलवार को फारबिसगंज व सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाताओं ने लोकतंत्र का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। फारबिसगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं, बुजुर्ग और पहली बार वोट डालने वाले युवा झ्र सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। सुबह से ही बूथों पर भीड़ उमड़ने लगी। लेकिन दोपहर भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। खासकर ग्रामीण इलाकों में दोपहर बाद लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। हालांकि क्षेत्र से कुछ आंशिक गड़बड़ियों की सूचना मिली, फिर भी अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कई जगहों पर मतदाता सूची और ब्लू पर्ची में असंगति के चलते कुछ लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिली, लेकिन प्रशा...