हरिद्वार, जुलाई 10 -- कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में रोशनाबाद पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय भवन में मेले में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग हुई। मुरुगेशन ने कहा कि कांवड़ मेले को हम सभी को एक टीम के रूप में मिलकर सुरक्षित और सफल बनाना है। हर शिवभक्त का सम्मान करते हुए ड्यूटी को पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ निभाना है। कोई भी सूचना या घटना तत्काल अपने अधिकारियों को दें ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। इस दौरान एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी ने फोर्स को ब्रीफ किया। इसके बाद पुलिस कांवड़ मे...