बेगुसराय, अप्रैल 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी एनटीपीसी टाउनशिप परिसर में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 का समापन शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। 14 से 20 अप्रैल तक चले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में अग्नि सुरक्षा को लेकर सतर्कता और जागरूकता बढ़ाना था। एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान में सीआईएसएफ की अग्निशमन इकाई ने लोगों के बीच व्यापक जनजागरूकता का संदेश दिया। समापन कार्यक्रम के दौरान लाइव फायर ड्रिल डेमोंस्ट्रेशन किया गया। जिसमें आग की असली स्थिति में लोगों को बचाव की तकनीक सिखाई गई। इस दौरान आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्रों का सही चयन और फायर फाइटिंग तकनीकों को दिखाया गया। इस दौरान सीआईएसएफ की टीम ने न केवल प्लांट कर्मियों बल्कि स्कूल-कॉलेज के बच्चों, गृहिणियों और आम नागरिकों को भी प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह में बरौनी एनट...