लखनऊ, जून 9 -- आशा कार्यकर्त्रियों की सुरक्षा और बदायूं की आशाकर्मी से दुराचार व हत्या में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया। मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा। यूनियन की जिलाध्यक्ष कमला गौतम ने कहा कि आशा कर्मी की नृशंस हत्या ने दिन-रात सेवा करने वाली आशाकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। कुसुम व अंजली देवी ने जुलाई 2019 से मार्च 2022 तक आशाकर्मियों की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। वहीं यूनियन ने प्रदेश भर की आशा व संगिनी कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी के लिए पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को जवाबदेह बनाए जाने की मांग भी रखी।

हि...