सिद्धार्थ, मई 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में बुधवार सायं 7.30 बजे से आठ बजे तक ब्लैकआउट एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में सायरन बजाकर ब्लैकआउट की घोषणा की गई, जिसके पश्चात समस्त शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थान की ओर तेजी से निकले। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को पूर्व में यह प्रशिक्षण दिया गया था कि विपरीत परिस्थितियों में, विशेषकर बमबारी अथवा आपातकालीन स्थितियों में किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्हें यह भी बताया गया कि सेल्टर में पहुंचने पर किस प्रकार ज़मीन पर लेटकर, अपने...