भभुआ, नवम्बर 17 -- चहारदीवारी के अभाव में पावर हाउस में घुस जा रहे मवेशी व बच्चे कंटीले तार का बाड़ भी कई जगह टूटे, तार के पास फेंक रहे कचरा (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर मुख्य पावर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी किसी हादसे का गवाह बन सकती है। इसके तीन तरफ चहारदीवारी है, पर इसका पश्चिमी हिस्सा खुला है। इस हिस्से में सुरक्षा के नाम पर कटीले तार लगाए गए हैं, वह भी कई जगहों से टूटे हुए हैं। ऐसे में आवारा पशु, पालतू जानवर, बच्चे या कोई भी व्यक्ति आसानी से पावर हाउस परिसर में प्रवेश कर सकता है। बिजली जैसी संवेदनशील वाले स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पश्चिमी दिशा से पावर हाउस का अंदरूनी क्षेत्र बिल्कुल खुला दिखाई देता है। दीवार या तो बनाई ही नहीं गई है, या बनी थी तो वर्षो पूर्व गिर चुकी ह...