संभल, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान तनाव के बीच युद्ध से पहले की तैयारियों को परखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को जिले में मॉकड्रिल किया गया, लेकिन इस आयोजन में लापरवाही बरती गई। केवल सायरन बजाकर और एक ही स्थान पर बलैक आउट कर मॉकडिल की खानापूर्ति की गई। लोगों में जागरूकता की कमी और आपदा प्रबंधन की लापरवाही से जिले में मॉकडिल केवल मजाक बनकर रह गई। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी परिस्थितियों में आम लोगों की सुरक्षा और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की जबावी कार्रवाई करने को लेकर एक दिन का रिर्हसल करने का आदेश जारी हुआ था। इसमें सभी आम लोगों समेत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस, सेवानिवृत सैनिकों समेत चिकित्सकों व अन्य लोगों को आपातकालीन स्...