पूर्णिया, जनवरी 1 -- पूर्णिया, रणजीत। नये साल में पूर्णिया में सुरक्षा के कई आयाम लिखे जाने की उम्मीद है। यहां एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय के गठन से लेकर एयरपोर्ट थाना की स्थापना की दिशा में कार्य आरंभ होने के आसार हैं। इसके अलावा कई थाना भवनों के साथ पुलिस लाइन की तस्वीर भी संवरेगी। सीमांचल के जिलों की पुलिस को एफएसएल लैब तक पहुंचने के लिए लम्बी यात्रा के झंझट से भी यह साल निजात दिलाने वाला होगा। जिले में सुरक्षा स्तर को बढ़ाने के साथ पुलिस से जुड़े कई भवनों की स्थापना एवं इसके कायाकल्प के लिए रोडमैप वर्ष 2025 में ही तैयार किए जा चुके हैं। एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय के गठन पर गृह विभाग एवं अन्य मामले में पुलिस मुख्यालय की हरी झंडी का इंतजार है। उम्मीद है कि वर्ष 2026 में जिले में सुरक्षा के हाई लेवल एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए तैयार किए ज...