इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- इटावा, संवाददाता। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का अहसास करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को पैदल गश्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस ने रविवार की देर रात सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त किया। लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान रात के समय सड़कों पर गश्त करते हुए देखे गए। इस दौरान लोगों से बातचीत की गई । इसके साथ ही रात में गुजर रहे जो वाहन पुलिस को संदिग्ध नजर आए उन वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी भी ली गई। लोगों को बताया गया कि पुलिस उनके साथ है और वह किसी तरह की चिंता न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...