नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तानी सेना के साथ हुए संघर्ष विराम के बाद भारत ने अपने सभी हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि दोनों देशों के बीच तनाव के चलते 15 मई की सुबह साढ़े पांच बजे तक के लिए बंद किए गए सभी 32 हवाई अड्डों को तत्काल प्रभाव से परिचालन के लिए खोल दिया गया है। इस आदेश के बाद इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया समेत अन्य विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया कि उड़ान सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसलिए उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। यात्री अपना टिकट बुक कराने के लिए कंपनी की वेबसाइट देखते रहें। कंपनियों का कहना है कि एयरपोर्ट खोले जाने के बाद कुछ रूट पर उड़ान सेवा शुर...