जौनपुर, नवम्बर 10 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर में जाम से निजात दिलाने और आवागमन को सुचारू रूप बनाए रखने के लिए कुंभ मेला के दौरान डिवाइडर लगाए गए थे। वहीं अब डिवाइडरों के चलते होने वाली घटना के रोकथाम के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर डिवाइडरों पर रेडियम स्टीकर लगवाए जाएंगे। जिससे रात व कोहरे में होने वाले घटना से बचाव किया जा सके। जिसकी व्यवस्था की जा रही है। डिवाइडर हटवाने का मामला विधायक के यहां पहुंच गया है। इस संबंध में विधायक पंकज पटेल ने बताया कि कुछ लोग डिवाइडर हटवाने के पक्ष में हैं और कुछ लोग नहीं हैं। इसके लिए ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌मैंने थाना प्रभारी को कहा है कि जो जनता के हित में हो वही काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...