बिजनौर, मई 8 -- सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कालागढ स्थित रामगंगा डैम के भ्रमण पर रोक लगाई गई है। विभागीय आदेशों के बाद फिलवक्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी अथवा उनके अतिथि बांध क्षेत्र भ्रमण नहीं कर सकेंगे। बांध प्रशासन के तहत शिविर प्रबंध खण्ड के एक्सईएन बृजेश कुमार द्वारा जारी परिपत्र में राजकीय हित में सुरक्षा कारणों के चलते बांध क्षेत्र में प्रवेश तथा भ्रमण की अनुमति पर रोक लगाए जाने का हवाला दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि रामगंगा परियोजना राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है तथा सुरक्षा की दृष्टि से ए श्रेणी के तहत आता है। बांध की सुरक्षा के मद्देनजर राजकीय हित में अपरिहार्य कारणों के चलते बांध क्षेत्र में प्रवेश अथवा भ्रमण की अनुमति अग्रिम आदेशों तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान राजकीय कार्यों के सफल संपादन के लिए आला अधिकारियों सहि...