गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव कुकरौला (गांव सहरावन के समीप) में खेड़की दौला टोल प्लाजा के स्थानांतरण का कार्य एक बार फिर अटक गया है। इससे पहले गांव पचगांव में ग्रामीणों के विरोध के चलते टोल प्लाजा का स्थानांतरण नहीं हो सका था। अब तीसरी बार टोल प्लाजा स्थानांतरण को लेकर जमीन की तलाश होगी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राजपूताना राइफल्स का कैंप है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से गांव कुकरौला में नया टोल प्लाजा तैयार करने की योजना बनाई गई थी, जो इन दोनों कैंप के समीप थी। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इस जमीन पर टोल प्लाजा के स्थानांतरण के फैसले को रद्द कर दिया है। अगले चार दिन में नए जगह की तलाश की जाएगी। शुक्रवार क...