बेगुसराय, अगस्त 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। निजी कंपनी के माध्यम से सुरक्षा कर्मी में नियुक्ति के लिए पंजीयन शिविर सात से लगेगा। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि तेघड़ा में सात व आठ अगस्त को, बरौनी में 11 व 12 अगस्त को, छौड़ाही में 13 व 14 अगस्त को, बखरी में 18 व 19 अगस्त को, साहेबपुरकमाल में 20 व 21 अगस्त को तथा बेगूसराय प्रखंड में 22 व 23 अगस्त को पंजीयन शिविर लगेगा। एसआईएस इंडिया लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर चकाई जम्मू की ओर से यह शिविर लगाया जाएगा। सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के लिए 210 रिक्तियां हैं। बताया गया है कि सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 20, सुरक्षा जवान के लिए 150, कैश कस्टोडियन के लिए 15 तथा सुरक्षा अधिकारी के लिए 25 सीट रिक्त है। उम्र 19 से चालीस वर्ष निर्धारित है। ये सभी पद केवल पुरुषों के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...