अररिया, नवम्बर 12 -- एक घंटे तक मची रही अफरातफरी, अधिकारियों ने आकर कराया शांत कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को विधान सभा चुनाव का शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। हालांकि मध्य विद्यालय करहिया अनुसूचित जाति बूथ संख्या 85 के बाहर मंगलवार की सुबह मतदान कर घर जा रहे एक दंपती के साथ मारपीट व बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप वहां के सुरक्षा कर्मी पर लगा है। इस घटना के कारण सड़क पर एक घंटा तक अफरातफरी मची रही। बाद में स्थानीय लोगों व पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से मामले का शांत किया गया। घटना के संबंध में शंकरपुर पचंायत के करहिया वार्ड संख्या 3 निवासी सुरेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी कंचन देवी ने बताया कि वे लोग मध्य विद्यालय करहिया अनुसूचित जाति केन्द्र संख्या 85 ...