सासाराम, अगस्त 14 -- सासाराम। सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने जुलाई महीने में अवैध वसूली की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई थी। इसे लेकर बिहार राज्य निजी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन द्वारा सिविल सर्जन को पत्र सौंपा गया था। जिसके आलोक में सुरक्षा कर्मियों से अवैध वसूली पर रोक लग गई है। बिहार राज्य निजी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि मानदेय में से एक हजार रुपए की अतिरिक्त वसूली की जा रही थी। शिकायत के बाद इस पर रोक लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...