रामगढ़, जुलाई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी तूफान चौक की महिलाओं के शिकायत पर गुरुवार को सुरक्षा कर्मियों ने शिव मंदिर समीप जमीन को अतिक्रमण करने से रोक दिया। महिलाओं ने बताया तूफान चौक के शिव मंदिर के समीप की जमीन को पड़ोसी उमेश मवेशी रखने के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उमेश सबसे पहले मंदिर के समाने की जमीन पर गोबर रखना शुरू किया। इसके बाद बांस से घेर कर उसके उपर तिरपाल रखने का काम किया जा रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने अतिक्रमण को रोक दिया। इसके बाद उमेश ने बरसात की बात कह फिलहाल अतिक्रमण किए जा रहे आधे जमीन को छोड़ दिया। महिलाओं ने कहा कि बरसात के बाद बाकि आधे बचे अतिक्रमण स्थल को खाली नहीं किया गया तो जमीन को जबरन अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान मुन्नी सिंह, बलविंद्र कौर, बबीता देवी, रानी देवी, सोनी देवी, ...