नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा। सेक्टर-63 क्षेत्र में मोबाइल की डिस्प्ले बनाने वाली एक प्राइवेट फैक्टरी से सिक्योरिटी गार्डों ने डिस्प्ले चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इसकी जानकारी हुई। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैक्टरी के डीजीएम राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि फैक्टरी में मोबाइल डिस्प्ले बनाने का काम होता है। पिछले कई दिन से फैक्टरी से मोबाइल डिस्प्ले चोरी की सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में 25 अगस्त को फैक्टरी में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कराई तो पता चला कि फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड ही मोबाइल की डिस्प्ले चोरी कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...