इटावा औरैया, मार्च 21 -- इटावा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के लिए स्लीप मेडिसिन यूनिट की तरफ से निद्रा रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। 50 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । वर्ल्ड स्लीप माह के अन्तर्गत स्लीप मेडिसिन यूनिट के द्वारा सुरक्षा कर्मियों को निद्रा रोगों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कुलपति प्रो. डा पीके जैन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्लीप मेडिसिन यूनिट प्रभारी डा. अनामिका सिंह ने बताया कि जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा कर्मियों को बेहतर नींद प्रबंधन व निद्रा रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देना और लोगों को जागरूक करना है। डा. अनामिका सिंह ने कार्यक्रम में सभी सुरक्षाकर्मियों को विभिन्न प्र...