पीलीभीत, जून 15 -- भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस लिमिटेड लखनऊ की ओर से सुरक्षा कार्योँ के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद स्थायी रोजगार दिया जाएगा। सुरक्षा कर्मियों के लिए पंजीकरण शिविर लगने शुरू हो गए हैं। डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया है। अमरिया ब्लाक में राजकीय इंटर कालेज में शिविर लगाया गया। 16 जून को भी शिविर लगेगा। इसी तरह से बिलसंडा ब्लाक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज मरौरी खास में 17 और 18 जून, मरौरी ब्लाक में पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत में 19 व 20 जून, ललौरीखेड़ा ब्लाक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज खमरिया पुल में 21 और 23 जू...