बिजनौर, अक्टूबर 9 -- सेंट मैरी स्कूल बिजनौर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। बुधवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा रहे। उनके साथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी तथा टीम मिशन शक्ति के सदस्य भी मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर लिंसी, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर जैनी तथा सिस्टर एंजेल मारिया ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। एसपी अभिषेक झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने आपात स्थिति में 1090 (महिला हेल्पलाइन) और 112 (आपात सेवा नंबर) के महत्व के बार...