वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी। मंडल के अपर रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने शुक्रवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े बिंदुओं की पड़ताल की। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने का निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए पंखे, कूलर और पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने वाहन पार्किंग की टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण में स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...