पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर। झारखंड का पलामू जिला खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है, लेकिन संसाधनों की कमी ने यहां के खिलाड़ियों के हौसलों को सीमित कर रखा है। यहां की बेटियों ने युवा खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में मेडल ला सकने की हिम्मत रखती हैं। एक कई बेटियों ने देश की सीमा से बाहर जाकर प्रतिस्पर्द्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन भी किया है। परंतु इनकी संख्या अभी कम है। परंतु राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली बेटियों की संख्या अब दो दर्जन से अधिक हो चुकी है। इसमें लगातार बढ़ोतरी के लिए उचित प्रशिक्षण, उपकरण, सुरक्षा और खेल मैदान के साथ-साथ समुचित प्रोत्साहन की जरूरत है। फिलहाल स्थिति यह है कि खिलाड़ी सपनों के सहारे खेल रहे हैं और उम्मीदों के सहारे टिके हैं। संवाद के क्रम में बालिका खिलाड़ि...