संभल, नवम्बर 26 -- जनपद में बाहरी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने मंगलवार को हसनपुर रोड स्थित मुसाफिर खाना और अन्य ठहरने वाले स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान अमरोहा, शाहजहांपुर, मेरठ और सहारनपुर के 10 लोग मिले, जो व्यापार के लिए शहर में रुके थे। पुलिस ने उनके आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच कर पहचान सत्यापित की। इनमें दवाई विक्रेता और सुरमा बेचने वाले शामिल थे। सभी से सहयोग प्राप्त होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने ठहरने वाले स्थानों के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे बाहरी लोगों की पहचान रिकॉर्ड करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...