रांची, सितम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नए सिटी एसपी राकेश रंजन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें चुनरी एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुलाकात का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना था। समिति के मुख्य संयोजक डॉ अजीत सहाय ने दुर्गा पूजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रशासन की ओर से शहर में दुर्गा पूजा पंडालों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया। खासकर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मूर्ति विसर्जन के लिए वाहनों की आवश्यकता बतायी। समिति ने एसएसपी को महानगर समिति के प्रधान कार्यालय में पूजा पंडाल के आयोजकों के साथ बैठक में आमंत्रित किया। बैठक में महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पर विशेष बल दिया गया। प्रतिनिधिमंडल म...