बागपत, सितम्बर 11 -- नगर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में कवच मॉड्यूल पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सुरक्षा एवं संरक्षा पर आधारित प्रशिक्षण द्वितीय चरण के अंतिम दिन शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित किए गए कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों द्वारा भाग लिया गया। डायट परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के उच्च प्राथमिक, कंपोजिट केजीबीवी विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारंभ उपप्राचार्य वरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। नोडल प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता गीता राठी द्वारा प्रथम दिवस के सत्र में सुरक्षा एवं संरक्षा विषय का परिचय देते हुए उसके विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। विद्यालय स्तर पर सुरक्षा एवं संरक्षा के विविध आयामों से सभी...