सीतापुर, अगस्त 28 -- सीतापुर। संविदा कार्मिक लाइनमैन की मौत के बाद अधिशाषी अभियंता प्रथम यादवेंद्र कुमार यादव ने सभी उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि फाल्ट दुरुस्त करते समय विद्युतकर्मी सुरक्षा उपकरण हेलमेट, ग्लव्स, जूते, सेफ्टी बेल्ट, प्लायर व रेडियम जैकेट ज़रूर पहनें। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। ऐसे में कोई विद्युतकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के कार्यक्रम नहीं करेगा, अगर कोई भी कर्मी ऐसा करते पाया गया तो उसका वेतन रोक दिया जायेगा। इस तरह की लापरवाही करने पर नौकरी से निकाले जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवर अभियंताओं सेकहा कि कार्य के दौराननियमानुसार शट डाउन लिया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...