प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में देखरेख के अभाव में अग्निशमन के उपकरण खराब हो रहे हैं। ट्रामा सेंटर व मेडिसिन सर्जरी विभाग के पास आग से बचाने के उपकरणों पर मरीज व तीमारदार अपना कपड़ा टांगकर सुखाते हैं। कुछ लोग बैग व झोला भी टांगते हैं। दवाब पड़ने से उपकरणों की पाइप खराब हो रही है। साथ ही नोजल में जंग लगने से जरूरत पर उपकरणों को ऑपरेट करने में दिक्कत होगी। जरूरत पर उपकरण का उपयोग नहीं हो पाएगा। अस्पताल में 85 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, लेकिन सुरक्षा उपकरणों की देखरेख करना उनकी प्राथमिकता में नहीं रहता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...