रांची, जून 19 -- रांची। विशेष संवाददाता पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा उपकरण खरीद में अधिक दाम चुकाने की जांच को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थी अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा उपकरणों की खरीद की गई है। उक्त उपकरण चार से पांच गुना अधिक दाम पर खरीदे गए हैं। आईजी की जांच रिपोर्ट में भी इसका खुलासा किया गया है। इसलिए इस मामले की जांच की जाए। याचिका में मुख्य सचिव, गृह सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और आईजी मुख्यालय को प्रतिवादी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...