पटना, नवम्बर 7 -- बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान के दौरान सख्त सुरक्षा इंतजाम और न्यूनतम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस चरण में पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे जिले और झारखंड की सीमा से सटे जिले भी हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साझा रणनीति तय करें। श्री गुंजियाल शुक्रवार को अपने कार्यालय स्थित सभागार में दूसरे चरण के चुनाव वाले 20 जिलों की 122 सीटों के मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। इस चरण में 11 नवंबर को पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, ...