शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर। अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था द्वारा बधिर चालकों की सड़क-सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी राजेश द्विवेदी को सम्मानस्वरूप प्रतीक चिह्न भेंट किया। संस्था जनपद में बधिर चालकों के लिए सुरक्षित आवागमन, यातायात संकेतों की जानकारी और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम लगातार चला रही है, ताकि परिवहन विभाग, पुलिस और आमजन में उनकी पहचान आसान हो सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...