लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- भारतीय एसएसबी व नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की त्रैमासिक उपमहानिरीक्षक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन नेपाल के दार्चुला में किया गया। बैठक में भारत व नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों ने आपसी सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। भारत की तरफ से बैठक में एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुधांशु नौटियाल, क्षेत्रक मुख्यालय पीलीभीत के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनिल कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार, 55 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार, 39वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी, 5 वीं वाहिनी एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, 57 वीं वाहिनी के एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल, 49वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के अल...