बिहारशरीफ, मई 26 -- सुरक्षा : हरनौत बाजार की हर गतिविधि पर 'तीसरी आंखें रखेंगी निगहबानी 20 लाख से 12 चौक-चौराहों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू नगर पंचायत कार्यालय व थाना परिसर से होगी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग सड़कों पर आवारागर्दी करने वालों पर रहेगी विशेष नजर फोटो : हरनौत बाजार : हरनौत बाजार में सोमवार को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए गड्ढा खोदते मजदूर। हरनौत/बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बाजार की सड़ों व चौक-चौराहों की पल-पल की गतिविधियों की 'तीसरी आंखें निगहबानी करेंगी। शहर के 12 चौक-चौराहों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर सोमवार से काम शुरू कर दिया गया है। इन कैमरों की स्थापना व नियंत्रण कक्ष निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। नगर पंचायत कार्यालय व थाना परिसर से इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। ऐसे में यहां ...