नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा बल आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा, समाज को भी आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ खड़े होकर इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए। जम्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एलजी ने कहा कि आतंकवाद शांति और प्रगति के लिए एक मूलभूत खतरा है और जम्मू-कश्मीर के लोगों ने तीन दशकों से अधिक समय तक इसका खामियाजा भुगता है। उनकी यह टिप्पणी 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने कहा, समाज को सक्रिय रूप से आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुआयामी चुनौती है। संदिग्ध आतंकी गतिविधियों को पहचानने और उनकी सूचना देने तथा कट्टरपंथ के प्रयासों का मुकाबला करने में समाज एक महत...