चक्रधरपुर, जुलाई 26 -- सोनुवा।सीआरपीएफ 60 बटालियन व सोनुवा पुलिस जिला बल ने भारी बारिश के बीच सर्च अभियान चला कर शुक्रवार शाम को सोनुवा थाना अतंर्गत लोंजो पहाड़ी क्षेत्र के केडाबीर व बिलायती टोला के बीच टंडरकोचा टोला समीप पहाड़ी से एक किलोग्राम के दो आईईडी बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह आईईडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था। जिसकी खोज सुरक्षा बलों द्वारा एलआरपी के दौरान किया। जिसके बाद सीआरपीएफ 60 बटालियन के बीडीडीएस टीम ने जमीन के नीचे लगाये गये आईईडी को बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारंडा जंगल चलाये जा रहे नक्लस विरोधी अभियान से घबराकर कई नक्सली नेता अपने दस्ते के साथ पोड़ाहाट जंगल में डेरा डाले हुए है। जिसकी सूचना पर पर सुरक्षा बलों द्वारा पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र सोन...