रायपुर, अप्रैल 8 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के हाथों लगातार मुंह की खाने के बाद और चारों तरफ से बढ़ते दबाव के बीच नक्सलियों ने उन्हें चुनौती देते हुए एक नई साजिश रची है। दरअसल बीजापुर जिले और पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर स्थित कररेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के ऑपरेशनों और हमलों से बचने के लिए सैकड़ों शक्तिशाली IED बम लगा रखे हैं। ऐसे में इस खतरनाक स्थिति को लेकर नक्सली नेता शांता ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इन पहाड़ियों और नक्सली इलाकों की ओर शिकार या अन्य किसी काम से न जाएं। नक्सलियों के वेंकटापुरम वाज़ेड एरिया कमेटी की सचिव शांता ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बल ग्रामीणों को शिकार के नाम पर पहाड़ियों की ओर भेजकर नक्सलियों की जासूसी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके ...