बेगुसराय, फरवरी 18 -- बेगूसराय,हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला के अवसर पर आवागमन करने वाले यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था संधारण की तैयारियों की समीक्षा सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार एवं उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने किया। इस क्रम में विशेष कार्य अधिकारी जिला गोपनीय शाखा एवं रेलवेस्टेशन के स्टेशन मैनेजर थे। अधिकारियों ने इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने, ट्रेन के ठहराव के समय प्लेटफार्म पर यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने समय रेलवे प्रशासन को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि है। इसमें सतर्कता निहायत जरूरी है। दिल्ली में घटित अप्रिय घटनाक्रम को दृष्टि में रखते हुए जानकारी दी गई की अभी राज्य...