मधुबनी, दिसम्बर 14 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के पास स्थित तालाब में जबसे मनरेगा योजना से खुदाई हुई है और सुरक्षात्मक दीवार नहीं बनायी गयी है तबसे खतरा बढ़ गया है। तालाब अत्यधिक गहरा रहने और केवल स्कूल की ओर से कोई घेराबंदी या सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र राहुल कुमार, अमित कुमार और छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि स्कूल आने जाने के दौरान तालाब के पास से गुजरना पड़ता है जिससे डर बना रहता है। वहीं स्थानीय रामविलास, शंभू और सुनीता देवी आदि ने कहा कि पूर्व में तालाब में फिसल कर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं जिसके कारण लोग सहमे हुए रहते हैं। ग्रामीणों का यह कहना है कि बरसात के दिनों में खतरा और बढ़ जाता है। तब ता...