लखनऊ, जुलाई 30 -- केजीएमयू लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में सुरक्षाकर्मी बेलगाम हैं। मरीज-तीमारदारों से मारपीट में आगे हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में नाकाम हैं। केजीएमयू प्रशासन मरीज-तीमारदारों से गुंडागर्दी करने वाले गार्डों पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है। बीते दिनों केजीएमयू परिसर स्थित कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के आवास से वर्षों पुराना चन्दन का पेड़ चोर काट ले गए। केजीएमयू प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया। कुछ गार्डों की तैनाती स्थल बदला। इसके बाद लगभग 50 लाख की कीमत के चोरी गए चन्दन के पेड़ का मामला रफा-दफा कर दिया गया है। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग से 40 लाख रुपए के जीवनरक्षक उपकरण इन्फ्यूजन पंप चोरी हो गए। करीब 40 पंप चोर उड़ा ले गए। प्रत्येक इन्फ्यूजन पंप की कीमत लगभग एक लाख रु...