प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों और दिशा छात्र संगठन के सदस्यों ने सुरक्षाकर्मी के छात्र चन्द्रप्रकाश से मारपीट किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोपी सुरक्षाकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। सोमवार को एक छात्र और एक सुरक्षाकर्मी के बीच हुई झड़प का मामला सुर्खियों में आया था। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इसी प्रकरण को लेकर सुबह लगभग 12 बजे सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए लाइब्रेरी गेट पर एकत्र हुए। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया, जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रों के साथ बातचीत असफल रही...