नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक साल बाद मुकदमा दर्ज किया है। हादसे के समय सुरक्षाकर्मी की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव के रहने वाले तुषार ने न्यायालय को बताया कि उनके पिता सुभाष ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते थे। सुभाष 29 सितंबर 2024 की सुबह बाइक पर सवार होकर किसी काम से तिलपता की तरफ जा रहे थे। 130 मीटर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुभाष को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद दिल्ली रेफर किया गया था। अस्पताल में तीन अ...