नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने लूटपाट और फायरिंग के मामलों में फरार चल रहे एक भगोड़ा बदमाश को 10 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पहचान छुपाकर सुरक्षाकर्मी की नौकरी कर रहा था। आरोपी भरत दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। आरोपी भरत पर नजफगढ़ निवासी मोबाइल वितरक मुकेश से 13 फरवरी 2012 की रात लूट का आरोप है। एक अन्य मामले में पड़ोसी सुरेंद्र पर फायरिंग का भी केस दर्ज है। दोनों मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था। आरोपी गुरुग्राम के फरुखनगर में एक फैक्टरी में सुरक्षाकर्मी का काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...